राजस्थान में युवाओं के लिए कोरोना वैक्सीन का संकट, 20 जिलों में टीकाकरण ठप और अन्य 13 में सिर्फ आज की डोज

By: Ankur Fri, 04 June 2021 2:50:02

राजस्थान में युवाओं के लिए कोरोना वैक्सीन का संकट, 20 जिलों में टीकाकरण ठप और अन्य 13 में सिर्फ आज की डोज

राजस्थान में कोरोना का कहर कम होने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। लेकिन इसी के साथ ही वैक्सीनेशन प्रक्रिया को भी तेज करने की जरूरत हैं ताकि तीसरी लहर के खतरे से बचा जा सकें। लेकिन प्रदेश में वैक्सीन की कमी के चलते ये संकट दूर होता नहीं दिखाई दे रहा हैं। राजस्थान में पिछले 2 दिन से फिर से वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है। 18+ आयु के लोगों के टीकाकरण पिछले 24घंटे से 20 जिलों में लगभग ठप पड़ा है। 20 जिलों के पास टीका नहीं है और शेष 13 जिलों के पास भी 100 से 200 डोज ही बची हैं। यह 1 दिन में खत्म हो जाएंगी।

45 प्लस आयु के लोगों के लिए भी टीका का स्टाक दो लाख से कम रह गया है। यह बड़ी चिंता है क्योंकि उनके लिए दूसरी डोज भी साथ-साथ लगाई जानी है। राजस्थान को अब तक 1.75 करोड़ वैक्सीन मिली जिसमें से 1.70 करोड़ लगीं हैं और 2% डोज वेस्ट होने का दावा किया जा रहा हैं। अबतक 18+ वालों को 1823130, 45+ वालों को 6332030 और 60+ वालों को 7055529 वैक्सीन लगीं हैं।

एक तरफ खतरा यह भी बढ रहा है कि राजस्थान को अनलॉक किए जाने के बाद लगातार दूसरे दिन रोगियों की संख्या बढ़ी है। अनलाक से 24 घंटे पहले 1002 रोगी मिले थे लेकिन अनलाक के पहले दिन 1276 और दूसरे दिन गुरुवार को 1258 नए मरीज मिले।

ये भी पढ़े :

# प्रियंका गांधी ने चिंता जताते हुए PM मोदी से की अपील, गंभीरता से ले ब्‍लैक फंगस

# भारत में बच्चों को भी लगेगी फाइज़र की वैक्सीन: AIIMS डायरेक्टर

# तीसरी लहर में बच्चों पर संकट का आहट दे रहे ये आंकड़े, दो राज्‍यों में 90 हजार से ज्यादा बच्‍चे कोरोना संक्रमित

# हरियाणा में कमजोर होने लगी कोरोना की दूसरी लहर, 70 दिन बाद मिले सबसे कम 980 नए संक्रमित

# पंजाब झेल रहा कोरोना के साथ ब्लैक फंगस की दोहरी मार, नहीं थम रहा दोनों से मौत का आंकड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com